Menu
in

50+ Gym Motivation Quotes in Hindi | जिम वर्कआउट करने वालों के लिए बेहतरीन हिन्दी कोट्स

Gym Motivation Quotes in Hindi: Many people wants motivation in their own language. Hindi is not only language is feeling for Indians. We understand this and this article is filled with Powerful Gym Motivation Quotes in Hindi dedicated to to Gym Lovers.

हर दिन एक जैसा नहीं होता, उतार चढ़ाव लगा ही रहता है। हम प्रतिदिन सुबह उठते ही वैसी ऊर्जा महसूस नहीं करते, कभी-कभी हमें दिन भर की फिटनेस चुनौती के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

यदि आप जिम और फ़िटनेस Lover हैं तो आपको चाहिए कुछ बेहतरीन Motivational Quotes, जो आपको कभी न रुकने के लिए प्रेरित करें। हमने 50 से अधिक Gym Quotes in Hindi की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपको जोश से भर देंगे और अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और प्रेरित करेंगे।

Also Read: Gym Motivation Quotes for Fitness Lovers in English

Gym Motivation Quotes in Hindi
Gym Motivation Quotes in Hindi

Gym Motivation Quotes in Hindi

  • घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
  • “खुद से प्यार करो, लोगों का क्या है- आज इसके कल उसके”
  • “Gym करना सबके बस की बात नहीं, यू समझ लो खुद को तपाना पड़ता तब जाकर बॉडी बनती है”
  • “जिंदगी मे आगे बढ्ने के लिए सिर्फ मेहनत काम आती है, किस्मत के सहारे तो सिर्फ जुवा खेला जाता है मेरे भाई”
  • “लोग बदल गए हैं- अब मेरी बारी है” (People have changed- Now its my Turn)
Gym Motivation Quotes in Hindi
  • “हार मानने का दिल करे तो कहना, हारने के लिए थोड़ी शुरू किया था”
  • “दुनिया के सारे नशे एक तरफ, और जिम का नशा एक तरफ”
  • “सफलता का राज: सही नियत, सही आत्मविश्वास, और सही व्यायाम।”
  • “कामयाब होना है तो सिर्फ तीन जगह जान शुरू कर दो- एक मंदिर, एक Library, एक जिम”
  • “आपका अपना कोई सगा है तो वो है आपकी अपनी बॉडी- जब तक शरीर चल रहा है सब साथ देंगे वरना कोई नही”
Gym Motivation Quotes in Hindi
  • “मुश्किल जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ – मंजिल से कह दो अभी मरा नहीं हूँ” (“I know its difficult but I haven’t stopped yet, Tell the destiny I am still alive”)
  • “जितना अधिक आप कसरत करते हैं, उतना ही बेहतर आप दिखते हैं और महसूस करते हैं” (“The more you work out, the better you look and feel.”)
  • “आप जितने अधिक फिट होंगे, आपके सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी” (“The more fit you are, the more likely you are to be successful.”)
  • “फिटनेस कोई मंजिल नहीं है, ये तो निरंतर चलने वाली यात्रा है” (Fitness is not a destination, its a regular journey”)
Gym Motivation Quotes in Hindi
  • “जिम मे घुसने के बाद निगेटीविटी के लिए कोई जगह नही बचती” (“There is no place or negativity once you enter the Gym)
  • “जिम करने मे मेहनत नहीं लगती दोस्त, बस जिम मे घुसने की हिम्मत होनी चाहिए”
  • “चैम्पियन बनने के लिए पहले एक चैम्पियन की तरह व्यवहार करना सीखना पड़ता है” (You need to behave like champion before you become a Champion)
  • “इच्छाशक्ति एक मांसपेशी की तरह है, जितनी बार आप इसे प्रशिक्षित करते हैं, यह उतना ही मजबूत होता जाता है” (Willpower is like a muscle, the more frequently you train it, the stronger it gets.)
  • “जानते हो दुनिया मे सबसे बुरी बात क्या है? “कमजोर होना” (The Worst thing in this world is to be Weak)
Gym Motivation Quotes in Hindi
  • “असंभव और संभव के बीच का अंतर व्यक्ति के दृढ़ संकल्प में निहित है” (The difference between the impossible and the possible lies in a person’s determination.)
  • “मुझे किसी अलार्म की जरूरत नही, मुझे मेरा जुनून खुद जगाता है” (No alarm clock needed, my PASSION wakes me)।
  • “दुनिया सिर्फ शक्ति के आगे झुकती है और शक्ति पैदा करनी है तो जिम तो जाना ही पड़ेगा” (World bow down to Power, and for Power you must go Gym)
  • “आज आप जो भी करते हैं वही आपके लिए कल का निर्माण करता है” (What you do today creates your tomorrow.)
  • “सफलता की शुरुआत आत्म-अनुशासन से होती है” (Success Starts with Self-Discipline)
Famous Gym Quotes in Hindi

जानी मनी हस्तियों द्वारा कहे गए कुछ Famous Gym Quotes in Hindi

  • “मैं एक स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग में विश्वास करता हूं। मैं नियमित रूप से व्यायाम करता हूं और स्वस्थ आहार खाता हूं। मैं अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं।” – क्रिकेटर, विराट कोहली
  • शारीरिक तंदुरुस्ती ना केबल शरीर का गहना है बल्कि यह आपकी मानसिक शक्ति को भी मज़बूत करता है।”जॉन . एफ. केनेडी
  • “सुबह सुबह आईने मे देखो, तुम्हारा कंपटीशन सिर्फ उसी से है” (Look Mirror Every Morning, That is your Competitor)
Famous Gym Quotes in Hindi
  •  “मेरे लिए व्यायाम सिर्फ शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि एक थेरेपी है” (For me, exercise is more than just physical-it’s therapeutic.)– Mishel Obama
  • “दौड़ने का असली मकसद कोई रेस जीतना नही है, बल्कि ये तो मानव हृदय की क्षमता को परखने के एक तरीका मात्र है” – बिल बोवेरमान (Real purpose of running is not to win a race. It’s to test the limits of the human heart.” – Bill Bowerman)
  • “अक्सर लोग सफलता से ठीक एक कदम पहले हार मान लेते हैं, आपको उन लोगों मे शामिल नहीं होना है”– मिशेल बोयले (Most people give up right before the big break comes-don’t let that person be you.)

Leave a Reply

Exit mobile version